हस्तमैथुन करने के फायदे और 9 नुकसान, जरुर पढ़ें
हस्तमैथुन के बारे में आज आपको बहुत ही आसन भाषा में बताता हूँ और आपके सारे सवालों के जवाब यहाँ मिल जाएगे|
मेरे प्यारे दोस्तों, जैसे की आप जानते हैं की अगर हम हद से ज्यादा भोजन कर लेते हैं तो क्या होता हैं या तो अपच या पेट ख़राब हो जायेगा|
बस
यही 100% प्रतिशत नियम यहाँ पर भी लागु होता हैं.यही एक तरीका हैं जिससे
हम अपनी इच्छाओं को शांत करते हैं|
इस विषय पर बात करने से हर कोई कतराता हैं. दोस्त हम आपको बता दें की, हस्तमैथुन करने में आज क्या पुरुष और क्या महिलाएं सब अपनी इच्छाओं को शांत करने के लिए इसका सहारा ले रहे हैं|
अगर आपको इसकी आदत लग गई है तो आप इस आसानी से पीछा नहीं छुड़ा सकते हैं| तो चलिए जानते हैं हस्थमैथुन के फायदें,नुकसान के बारे में।
हस्तमैथुन करने के फायदे और नुकसान
हस्तमैथुन करने के फायदें क्या हैं
1 आपने हस्तमैथुन करने के बाद, ध्यान
दिया होगा की आप चिंता मुक्त, शरीर हल्की हो जाती है और रात में नींद भी अच्छी आती
होगी.ये हैं हस्थमैथुन करने के फायदें।
पुरुषों के लिए - Top 7 पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा बैद्यनाथ
2 पुरषों से अधिक महिलों को करने में
उत्तेजना या सुख मिलता हैं.
3 आपको जैसे की पहले ही बता चुके हैं
की, हस्तमैथुन की आदत बिल्कुल ना लगाये यह किसी खतरनाक नशे से कम नहीं हैं.
4 खुद से संतुष्टि के समय शरीर में खून का
बहाव बढ़ता हैं और मसल में सख्ती बढती हैं.
5 आपके इच्छिओं को काबू में रखने का यह
एक बहुत ही कारगर तरीका हैं.
हथमैथुन को कैसे रोकें how to stop musterbration
कितने दिनों बाद हस्थमैथुन करें -
दोस्तों हर इनसान का इस्टेमिना अलग-अलग होता हैं, लेकिन फिर भी हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते हैं.
अधिक हस्तमैथुन के नुकसान (Side Effect in Hindi)
हम
आपको पहले ही बता चुके हैं की, जरूरत से अधिक कुछ भी अच्छा नहीं होता हैं, उसी तरह
हस्तमैथुन भी हैं.
अगर
आप प्रतिदिन और काफी समय से हस्तमैथुन कर रहे है तो आपको खुद ही महशुस हो रहा होगा
जैसे की,
1 हमेशा मन में गलत ख्याल आते हैं पूरे
दिन एक ही विषय, गंदे बात सोचते रहना.
2 किसी काम को करने का मन नहीं करता
और आप अपने जीवन में जो करना चाहते है वो सब छुट जाता हैं.
3 शरीर का कमजोर हो जाना और आपका सबसे
कीमती समय बर्बाद हो जाता हैं.
4 आपके अन्दर आत्मविश्वास की कमी हो
जाती हैं जैसे, किसी से बात करने में शर्म
लगना कॉंफिडेंट हो के बात न कर पाना.
5 आपका कही घुमने-टहलने का मन नहीं करता हैं या ज्यादा जोर लगाने पर हाथों और पैरों का कांपने लग जाना।
6 हस्तमैथुन अधिक करने से पढने-लिखने
में मन न लगना, दोस्तों से दूर रहना और चिड़चिड़ा पन होना.
7 आपके चेहरे से निखार (चमक) कम
हो जाना. और कई लोगो का मानना हैं की, उनकी आंखे भी कमजोर हो गई हैं.
8 हस्तमैथुन करने के बाद अपने आप में
बुरा महसूस होता है. और घबराहट होने लगता हैं.
9 लिंग का कठोरता कम हो जाता हैं और टेढ़ा भी हो जाता हैं.
10 किसी-किसी में बाल झड़ने की समस्या में
हो जाती हैं.
सलाह :-
यदि
आपको इसकी बहुत ज्यादा लत लग चुकी हैं तो धीरे-धीरे करके छोड़ सकते हैं या अपने
डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं.
मेरे
प्रिय दोस्तों केवल आप 1 महीने के लिए हस्त को छोड़ दें फिर आप देखने की आपके
शरीर में एक अलग सी उर्जा महसूस होगी |