पुराने झाइयों को जड़ से मिटाने वाली 7 सबसे बेस्ट क्रीम

पुराने झाइयों को जड़ से मिटाने वाली 7 सबसे बेस्ट क्रीम 


झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम :- आज के समय में बढ़ते सेल्फी और सोशल मिडिया के क्रेज देखते हुए चाहे लड़की हो या लड़का सभा चाहते है की हमारे चेहरे पर किसी भी तरह का काले दाग-धब्बे न हो, चेहरा सुन्दर और चमकदार दिखे।


झाइयों के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है
झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम


अधिक्तर लोग चेहरे को गोरा बनाने और सुन्दर दिखने के चक्कर में हानिकारक केमिकल से बनी क्रीम और कई अन्य तरह के ब्युटि प्रोडक्ट का इस्तामाल करने लगते है।

जिससे चेहरे पर काली छाया, झुर्रयां, चेहरे पर मुहांसे का समस्या दिखने लगती है। पिगमेंटेशन यानी झाइयों की समस्या से पुरूष और महिलाएं दोनों परेशान है।

कई लोगों का मनना है की चेहरे पर होने वाली झाइयां बढ़ती उम्र के वजह से होने लगती हैं। 

परन्तु आज के समय में कम उम्र के युवाओं के त्वचा पर भी झाइयों की समस्या होने लगी हैं। आज हम जानेगें झाइयों के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है

झाइयां काफि जिद्दी प्रक्रति की होती है जो ठीक होने बाद भी बार-बार भी वापस आ जाती है। लेकिन मेरे प्यारे दोस्तों आपको चिन्ता करने की जरूरत नहीं है।

क्योकि आज हम आपको झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम के बारे में बताने वाले है जो झाइयों के लिए आयुर्वेदिक क्रीम मानी जाती है।


विषय सूची ः-

चेहरे पर झाइयों का होने का कारण

झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम

चेहरे की झाइयों के लिए घरेलू उपाय

झाइयां हटाने के लिए क्या खाना चाहिए


चेहरे पर झाइयों का होने का कारण

चेहरे पर काले दाग या झाइ होने के कई वजह है, जैसे- ज्यादा धूप में रहना, गर्भनिरोधक गोलियों, अधिक केमिकल वाली क्रिम और बढ़ती उम्र के कारण से भी चेहरे पर झाइयों कि समस्या हो सकती हैं।

पुरूषों के मुकाबले महिलाओं के चेहरे पर झाइयों समस्या और झुर्रियां अधिक होती है। 

झाइयां चेहरे की त्वचा पर छोटे आकार से धीरे-धीरे बड़ी होती जाती है।

इसे भी पढ़े - इन 10 चीजों के सेवन से 1 सप्ताह में चमक जाएगी आपकी त्वचा


झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम - Best Jhaiyon ki cream

चेहरे पर झाइयों की समस्या से युवा हो या अधिक उम्र के लोग सभी परेशान है। 

आज के समय में सोशल मिडिया और सेल्फी का बढ़ते क्रेज को देखते हुए, चेहरे पर झाइयों का होना सुंदरता को बिगाड़ देती है।

इसी लिए 7 सबसे अच्छी झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम के बारे में आपको बताने वाला हूँ। 

जो चेहरे से काली छाया, काले दाग और झाइयों को जड़ से मिटा सकती हैं। चेहरे पर काली छाया हटाने की क्रीम कौन सी है चलिए जानते है।


चेहरे पर काली छाया हटाने की क्रीम


1. Himalayan Organics Papaya Pigmentation Removal Cream

Buy on Amazon

2. पतंजलि सौंदर्य एंटी एजिंग क्रीम पिगमेंटेशन एंड डार्क स्पॉट

Buy on Amazon

3. Lotus Herbals Anti-Blemish Cream

Buy on Amazon

4. Mamaearth Bye Bye Blemishes Face Cream

Buy on Amazon

5. Vaadi Herbals Lemongrass Anti Pigmentation

Buy on Amazon

6. St. Botanica Vitamin C Cream 

Buy on Amazon

7. Dermatouch Bye Bye Pigmentation removal Cream

Buy on Amazon


1. Himalayan Organics Papaya Pigmentation Removal Cream in Hindi


हिमालयन ऑरगेनिक फेस क्रिम एक एंटी पिगमेंटेशन फेस क्रिम है, जो चेहरे पर काली छाया हटाने की क्रीम साबित हो सकती है। 

झाइयां हटाने की आयुर्वेदिक और एंटी ब्लेमिश क्रीम है।

इसमें पपीते के इस्तेमाल के साथ-साथ और भी चीजें, अरेबिका सीड, एलोवेरा, कॉफी, जैसे तत्वों से मिलाकर बनाया गया है।

इस Jhaiyon ki cream में विटामिन E भी मैजूद है जो हमारे चेहरे से झाइयों, झुर्रियों और दाग-धब्बों को हटाकर चेहरा बेदाग और चमकदार बनाता हैं।


इसे पढ़े - Top 7 चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम


2. पतंजलि सौंदर्य एंटी एजिंग क्रीम पिगमेंटेशन एंड डार्क स्पॉट

झाइयों के लिए बेस्ट आयुर्वेदिक क्रीम में से एक मानी जाती है।

पतंजलि सौंदर्य एंटी एजिंग क्रिम को, पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस क्रीम में कई ऐसे तत्व है जो चेहरे को चमकदार, गोरा कर, दाग-धब्बों से मुक्त और झाइयों को जड़ से मिटाता है। 

इसमें चिरोनजी, जोजोबा और एवोकैडो तेल और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर है. आपके त्वचा पर धीरे-धीरे असर कर झाइयों को खत्म कर देगा।


3. लोटस हर्बल्स एंटी ब्लेमिश क्रीम  Lotus Herbals Anti-Blemish Cream

लोटस हर्बल्स एंटी ब्लेमिश बेस्ट क्रीम ऑफ झाइयां माना जाता है, लोटस हर्बल्स के प्रोडक्ट् कई देशों में इस्तेमाल और पसंद किया जाता है।

लोटस हर्बल्स एंटी ब्लेमिश झाइयों को जड़ से मिटाने के वाली बेस्ट क्रीम मानी जाती है। 

इसमें पपीता, केसर, विटामिन E, बादाम का तेल, लौग का तेल, खुबानी और लेमन पील जो विटमिन c काम करता हैं।

ये त्वचा पर पिंपल्स, झाइयां (पिगमेंटेशन), डार्क सर्कल, झुर्रियों, हाइपरपिग्मेंटेशन को जड़ से मिटाने में मदद करता है। 

इस क्रीम को किसी भी तरह के फेस पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

उपयोग-

रात को सोने से पहले इस Jhaiyon ki cream को चेहरे पर लगा लें और सुबह उठने के बाद सादे पानी से मुँह धो लें।


4. मामाअर्थ बाए बाए ब्लेमिश फेस क्रिम Mamaearth Bye Bye Blemishes Face Cream

पुराने से पुराने झाइयों के दूर करने के लिए मामाअर्थ बाए बाए ब्लेमिश एक असरदार झाइयों की क्रीम है। 

इसमें शहतूत के अर्क, डेजी फ्लावर एक्सट्रैक्ट, विटमिन C, जैसे औषधियों के गुणों से भरपूर है। सूर्य के हानिकारक किरणों से प्रोटेक्ट करता है।

ये झाइयों की क्रिम त्वचा में अधिक मेलेनिन को बढ़ने से रोकता है। इस आयुर्वेदिक क्रीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल के गुण हैं।

जो झाइयां, दाग-धब्बे, काली छाया, मुहांसों को खत्म कर देता है। जिससे चेहरा खूबसूरत और गोरा दिखने लगता है।

अब आपसे अगर कोई पूछे झाइयों के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सा है तो आप आसानी से बता सकते है।


इसे पढ़े - Top 7 चेहरा साफ करने वाला फेस वॉश लड़कों और लड़कियों के लिए


5. वाडी हर्बल लेमनग्रास एंटी-पिगमेंटेशन क्रीम Vaadi Herbals Lemongrass Anti Pigmentation

वाडी हर्बल लेमनग्रास एंटी-पिगमेंटेशन क्रीम में कई प्रकार की खुबियां और कुछ जड़ी बूटियों की मदद से, ये चेहरे पर मौजूद कालेपन, झाइयों, किल-मुहांसों और बढ़ती उम्र में झुर्रियों को कम करता हैं।

वाडी हर्बल क्रीम में लेमनग्रास का तेल-

जो चेहरे के छिद्रों से गंदगी और अतिरिक्त ऑयल को निकालता है, पिग्मेंटेशन स्पॉट यानी झाइयों वाली जगह को साफ करने में सहायता करता है।

देवदार का तेल-

ये चेहरे को जवां बनाये रखनें में मदद करता है और समय से पहले त्वचा की उम्र बढ़ने से रोकता है। झुर्रियों को आने से भी रोकता है।

जोजोबा तेल-

ये औषधि त्वचा को अधिक समय तक मॉइस्चराइज और हाइड्रेटेड रखता है। 

झाइयों के लिए आयुर्वेदिक क्रीम कौन सी है आपको इसका जबाव मिल गया होगा। 


6. St. Botanica Vitamin C Cream

झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम
झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम



इस Jhaiyon ki Cream को विटामिन C, विटामिन E और एलोवेरा को मिलाकर बनाया गया है.

विटामिन-सी - त्वचा के झाइयों को साफ करने में सहयता करता है। 

विटामिन-ई - एंटिऑक्सिडेंट के गुणों के साथ सूर्य से हानिकारक किरणों से चेहरे को टैनिगं से बचाता है। 

एलोवेरा - में उपस्थित विटामिन, मिनर्लस और अमिनो एसिड फेस के स्किन को प्रोटेक्ट और हाइड्रेट रखता है।

ये चेहरे पर काली छाया हटाने की क्रीम किसी भी प्रकार के स्किन के लिए लाभकारी है। 

यही वजह है कि, झाइयों के लिए आयुर्वेदिक क्रीम कौन सी है इस लिस्ट में सामिल किया है।

7. डर्माटच बाए बाए पिगमेंटेशन क्रीम
Dermatouch Bye Bye Pigmentation removal Cream

इसको बेस्ट क्रीम ऑफ झाइयां कहें तो गलत नही होगा, इसको सभी तरह के स्किन के लिए और पुराने से पुराने काले दाग हटाने वाली क्रीम के लिस्ट में सामिल है।

ये झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रिम तो है ही साथ में सूरज के यू-वी किरणों से भी रक्षा करता है, 

इसको पुरूष और महिलाएं दोनों ही इस्तेमाल कर सकते है।

बढ़ती उम्र में फेस आ रही समस्या को दूर करता है त्वचा को हाइड्रेट और कोमल बनाता है. यह एंटी-पिग्मेंटेशन की तरह काम करता है।


इसे भी पढ़े - चेहरे के लिए 10 सबसे अच्छी क्रीम, पढ़ना ना भूलें?


चेहरे की झाइयों के लिए घरेलू उपाय

आज के समय में- कई तरह के केमिकल से भरपूर ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल अपने चेहरे पर कर रहे है, जिसके फल स्वरुप हमारे चेहरे की प्राकृतिक सुन्दरता धीरे-धीरे खत्म हो जाती है।


1. झाइयों को जड़ से मिटाने के लिए एलोवेरा


क्या एलोवेरा जेल झाइयों को दूर कर सकता है?

एलोवेरा प्राकृतिक रुप से चेहरे की सभी समस्याओं को जड़ से मिटाने के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। 

झाइयों को जड़ से मिटाने में एलोवेरा कई पोषक तत्वों से भरपूर है।

एलोवेरा में गिबेरेल्लिन पाया जाता है जो त्वचा के निशान को मिटाने में और नए सेल्स को बनाने में सहायक है।

इसमे एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और हाइड्रेटिंग के गुण इस आयुर्वेदिक औषधि में मौजूद होता है।


एलोवेरा से झाइयां कैसे हटाएं- How to use Aloevera to Remove Freckles In Hindi

चहरे पर मौजूद झाइयों को जड़ से खत्म करने के लिए एलोवेरा का प्रयोग काफी सरल और उपयोगी है।

आपको एलोवेरा के पल्प को एक बर्तन मे निकालकर उसमे गुलाब जल, आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर चहरे पर हलके हाथों से मसाज करें।

एलोवेरा जेल लगाने का सही समय है रात कों सोने से पहले, इस आयुर्वेदिक औषधि को अपने पुरे चेहरे पर लगाकर कुछ देर मसाज करें। सुबह उठकर पानी से अपने चेहरे का साफ करें।


चेहरे पर एलोवेरा पल्प प्रतिदिन लगाने से झाइयों की समस्या के साथ-साथ स्किन पर धाग-धब्बे, चेहरे का कालापन, काली छाया, झुर्रियों और कील मुंहासों से जड़ से छुटकारा मिलता हैं।

एलोवेरा लागाने से चेहरा ग्लो करने और गोरा होने लगता है।

आप एलोवेरा के पौधे को घर पर भी लागा सकते, झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम से काफि सस्ता हैं।


2. झाइयों को जड़ से मिटाने वाली उपाय आलू और नींबू

चेहरे पर झाई, दाग-धब्बों और काली छाया से छुटकारा पाने के लिए आप फेस पर आलू और नींबू लगा सकते है।

आलू मे उपस्थित एंजाइम चेहरे के दाग-धब्बों को और नींबू ब्लीचिगं के गुण से झाइयां हटाने में सहाता करता है।

आलू और नींबू को चेहरे पर कैसे लगाएं

एक आलू का रस निकाल कर उसमें आधा नींबू का रस निचोड़ लें। अब पेस्ट को चेहरे पर 25 से 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।

उसके बाद नोर्मल पानी से फेस धुल लें, इसे सप्ताह में 2 या 3 बार लागाने से धीरे-धीरे झाइयां, धाग-धब्बे गायब हो जायेगें।


झाइयों को मिटाने के लिए आलू

झाइयों को जड़ से मिटाने के लिए आप चाहे तो केवल आलू का इस्तेमाल चेहरे पर कर सकते हैं, इसके लिए एक कच्चे आलू को दो भागों में काट लें।

अब कटे हुए आलू को थोड़े पानी के साथ चेहरे के झाइयों वाले जगह पर हल्के हाथों से मसाज करें। 10 से 15 मिनटों के बाद गुनगुने पानी से धुल लें।

इसको आप सुबह-शाम दो बार प्रतिदिन फेस पर लगाएं, एक हप्ते में आपको असर दिखने लगेगा। 


आलू और नींबू लगाने के नुकसान

यदि नींबू या आलू लगाने से आपके चेहरे पर किसी भी की एलर्जी या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या हो तो चेहरे पर बिल्कुल न लगाये।


3. बेसन से झाइयों को दूर करने के उपाय

आप यही सोच रहे होगें की, बेसन से झाइयों को दूर करने के उपाय आपके चेहरे से झाइयों को जड़ से मिटाने में सक्षम है की नहीं,

बेसन का इस्तेमाल करने से चेहरे पर मौजूद काले दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन, डार्क सर्कल, टैनिगं की परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है।

यदि इस उपाय को आप रोजाना सही तरीके से करते है तो, बेसन चेहरे से कालेपन और काली छाया को दूर करता है।

क्योकि इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल के गुण से युक्त है। 

जो फेस से हानिकारक बैक्टीरिया और डेड स्किन साफ कर चेहरे को मॉइश्चराइज, मुलायम और झाई को दूर करता है।


बेसन से चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाए (Besan se chehre ke daag dhabbe kaise hataye)


1. बेसन और कच्चा दूध से झाइयां हटाने की आयुर्वेदिक क्रीम

चेहरे धोने के लिए jhaiyon ki cream या facewash के बजाए एक आयुर्वेदिक उपाय, बर्तन में 1 चम्मच बेसन और थोड़ा कच्चा दूध डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

इसे फेस वॉश की तरह चेहरे पर लगाएं और कुछ देर soft hand से मसाज करें। फिर चेहरे को सादे पानी से धुल लें।

इससे फेस कि स्किन मुलायम होगा, झाइयों और ब्लैक स्पोट धीरे-धीरे कम होगा। 


2. बेसन, हल्दी और नींबू झाइयां हटाने की आयुर्वेदिक उपाय

दो चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी, आधा चम्मच नींबू ये तीनों एक बाउल में अच्छे से मिलाकर मिक्स कर लें, इस पेस्ट को झाइयों के ऊपर लगाने से झाइयां खत्म हो जाती हैं।


4. प्याज से झइयों का कैसे दूर केरें

प्याज को हम खाने के रुप में इस्तेमाल तो करते ही है, लेकिन यदि आप झाइयों की समस्या से परेशान है तो प्याज के मदद से चेहरे के दाग-धब्बे मिटा सकते है।

एक प्याज को काट लें फिर उसे गर्म पानी में थोड़ी देर डालने के बाद, पानी हल्का ठंड़ा होने दें।

अब कॉटन के सहयता सें इस पानी को झाइयों पर लगाएं और 10 मिनट के बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में 2 से 3 बार लगाने से आपको इसका प्रभाव दिखने लगेगा।


5. तुलसी के पत्ते से झाइयों को जड़ से मिटाए

हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधें की पूजा की जाती है और पवित्र माना जाता है, ये हर घर में मौजूद होता है।

तुलसी एक आयुर्वेदिक औषधीय पौधा है जो हमारे शरिर के कई रोगों को नष्ट करने में सहयता करता है।

तुलसी का पत्ता पुराने से पुराने झाइयां दूर करने में कारगर औषधीय है, केवल थोड़े से तुलसी के पत्ते को पीसकर उसमें नींबू का रस 3 से 4 डाल लें, फिर उस पेस्ट को झाई पर लगाएं।

अब 20 से 25 मिनट के बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें। इससे झाइयों की परेशानी और अन्य डार्क सर्कल, दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा।


6. पुराने से पुराने झाइयां दुर करने से उपाय जायफल

सभी प्रकार के झाइयों को दूर करने के लिए जायफल का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

जायफल में कई तरह के तत्व विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फलेमेट्री जैसे पोषक गुण होते है।

जायफल चेहरे के त्वचा पर उपस्थित काले-धब्बे, डार्क सर्कल, मुहाँसे और झाइयों की परेशानियों से निजात दिलाता है।

एक चम्मच जायफल पाउडर लें, 3 से 4 बूदं नीबू का रस और थोडा दही मिलाकर पेस्ट बना लें। 

अब पेस्ट को झाई पर लगाएं, 25 मिनट के बाद या सुख जाए तो साफ पानी से फेस को धो लें। 

इस उपाय को सप्ताह में 2 बार अपनाएं। झाइयां धीरे-धीरे खत्म हो जायेगी।


7. झाइयों को जड़ से मिटाने के उपाय संतरा

सभी जानते है कि, संतरा हमारे स्किन के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन संतरे का छिल्का भी चेहरे के कई समस्यों को दूर करने में काम आता है।

संतरे का छिल्का फेस पर झाइयों को मिटाने में मदद करता है। 

संतरे के छल्के को पीसकर और थोड़ा तुलसी के पत्ते का रस डाल कर उसका पेस्ट बना लें।

रात को सोने से पहले इस पेस्ट को झाइयों पर लगाएं और सुबह उठने के बाद शुध्द पानी से धो लें।


झाइयां हटाने के लिए क्या खाना चाहिए

चेहरे पर हमारे खानपान का असर काफी पडता है, आज कल के फास्ट फूड और गलत ऑयली आहार के कारण भी फेस पर मुहांसों, डार्क स्पॉट्स, डार्क सर्कल और काले दाग की समस्या हो रही है।


झाइयों को मिटाने के लिए क्या खाएं

खुबसुरत बेदाग चेहरा पाने के लिए आपको स्वस्थ भोजन खाना चाहीए, तो चलिए जानते है कुछ आहार के बारे में जो आपके स्किन के लिए लाभ दायक है।


1. झाइयां हटाने के लिए क्या खाना चाहिए संतरा 

संतरा का सेवन त्वचा के लिए काफि फायदे मंद होता है संतरे में अच्छे मात्रा में विटामिन सी होता है जो झाइयों को अंदर से हटाने में सहायता करता है।


2. टमाटर

टमाटर में मौजूद विटामिन सी और जिंक पिग्मेंटेशन, डार्क स्पॉट्स कम करने मे सहयक है। 

इसको कच्चा सलाद या सूप बना कर खा सकते है। ये आपके हेल्थ के लिए बहुत फायदे मंद हो सकता है।


3. आंवला खाने के फायदे – Benefits of Gooseberry for skin in Hindi

सभी जानते है की, आंवला हमारे बालों के लिए कितना फायदे मंद है लेकिन ये बालों के साथ-साथ चेहरे के लिए भी काफी फायदे मंद है।

इसमें एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी का मात्रा हाती है।

जो त्वचा के काले दाग को हटाता है चेहरे के चमक को बढ़ाने मे मदद करता है।

आंवला को ऐसे ही कच्चा खा सकते है या फिर आंवले के जूस में शहद मिलाकर भी पी सकते है। 


4. चुकंदर खाने के फायदे - Benefits of Beetroot for skin in hindi

चुकंदर में अच्छी मात्रा में आयरन, बेटासायनिन, फाइबर, होता है शरीर में खून की कमी को दूर करने मे मदद करता है।

शरीर में खून की कमी से भी चेहरे पर काला पन या झाइयों की समस्या हो सकती है। 

चुकंदर को सलाद में डालकर नियमित खाने से बहुत फायदा मिलेगा।


5. किशमिश खाने के फायदें Benefits of Raisins in Hindi

किशमिश में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते है इसमे अच्छी मात्रा में प्रोटीन, आयरन डाइटरी फाइबर और पोटेशियम होता है। 

किशमिश के फायदे के लिए रात को बर्तन में एक मुठ्ठी किशमिश डालकर भीगों दें।

सुबह उठकर उसी किशमिश वाले पानी को पीए फिर भीगे हुए किशमिश को खा लें। 

इसको प्रतिदिन खाने से झाइयों की परेशानीयों से जल्दी छुटकारा मिलेगा। 


6. गुडं खाने के फायदे 

गुड़ एक देसी और बहुत पुराना आहार है गुड़ में प्रचुर मात्रा में पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन बी 1, विटामिन बी 6, और विटामिन सी पाया जाता है। 

जो हमारे हेल्थ के लिए बहुत फायदे मंद है।

ये त्वचा को जवां रखने में मददगार है और हानिकारक तत्वों, दाग-धब्बों से झाइयों बचाता है । 


झाइयों के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है आपको पता चल गया होगा 

इसे भी पढ़े -

9+ मर्दाना ताकत बढाने के लिए बेहतरीन आयुर्वेदिक उपाय

9 अश्वगंधा के फायदे पुरुषों और महिलाओं के लिए

हस्तमैथुन करने के फायदे और 9 नुकसान, जरुर पढ़ें


पुछे जाने वाले सवाल- 


FAQ :- 


पुरानी से पुरानी झाइयां कैसे दूर करें

आपको उपर बताये गए तरीकों से पुरानी से पुरानी झाइयां दूर कर सकते हैं। इस लेख में दिए गयें क्रिम या घरेलु उपाय अपना कर चेहरे पर काली छाया हटा सकते है।

चेहरे पर काली छाया क्यों होती है?

चेहरे पर काली छाया होने के कई कारण हो सकते है जैसे की, शरीर में मेलेनिन का बढ़ जाना, धूप के कारण, केमिकल साबुन या क्रिम और गर्भनिरोधक गोलों का इस्तेमाल करने से त्वचा पर झाइयां होती है।


जायफल से झाइयां दूर होती है क्या?

जी हां, जायफल से झाइयां दूर कर सकते है मैंनें इस पोस्ट में विस्तार से बताया है।


क्या हम रोजाना रात भर चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं?

रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाकर सो जाएं फिर सुबह उठकर चेहरा साफ पानी से धो लें. एलोवेरा के पौधे को अपने घर पर भी लगा सकते है और उसके पत्ते के पल्प को निकाल कर फेस पर लगाने से झाइयां और भी तेजी से खत्म होती है।


झाई कैसे बढ़ती है?

ज्यादा देर तक धूप में रहने के वजह से, चिंता, दावा, फेस पर केमिकल युक्त क्रिम या साबुन लगाने से झाई बढ़ती है।


नोट :-

दोस्तों अगर आपको ये लेख पढ़ कर अच्छा लगा हो और आपके पेरेशानियों का हल मिला हो तो हमारे पोस्ट को शेयर करें और ऊपर दिया गया फॉलों बटन जरूर दबाएं ।

ये पोस्ट केवल आपको जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है कोइ भी उपाय या क्रिम अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें


Previous
Next Post »